घर की रसोई से छन-छन की आवाज़ आ रही हैं,
पकवानों की लंबी लिस्ट आज तैयार हो रही हैं,
देश बंद, शहर बंद, मोहल्ला भी बंद हैं,
आज घर में बैठना ,खाना, फ़िल्म भी देखना हैं,
पर घर में रहना भी आज हमें भारी सा लग रहा हैं,
वहीं एक परिवार अपने भूखें पेट लेकर चल रहा हैं,
आज वो न चाहते हुए भी मिलों पैदल सफर कर रहा हैं,
पैरों की चपलें भी सड़क के गड्ढो से टूट चुकी हैं,
पानी की बूंद की तालाश में उन्हें नर्क से गुजरना पड़ रहा हैं,
भूखे बच्चों की पेट के लिए उसे अपना पेट खाली रखना पड़ रहा हैं,
खाली रोटी भी निगलने के लिए पानी भी उनके पास नहीं,
ग़रीबी उनका दुश्मन था हीं, पर आज उन्हें और डुबाने ये वायरस भी आगया हैं,
सवाल ये हैं वो वायरस से बचाते हुए क्या वो भुखमरी से मर जाएँगे??
उनके पाओं के घाव भी दर्शाते हैं उनके हालात इस समय क्या हैं,
उनके मलिकों द्वारा बिना वेतन के निकाल दिया जाना,
जिस शहर को बनाने मे उन्होंने जीवन दिया वहाँ उनके साथ का बुरा व्यवहार,
कुछ जो काम करते थे उनके घर पे जो इस वायरस से ग्रषित हैं उन्हें फ़िर भी अपने संपर्क में काम करवाना,
क्या यह गलत नहीं?
उनके हालात वक़्त के साथ और खराब होते जा रहे हैं,
आज समाज दो हिस्सों में बंटा हैं एक हिस्सा जो देशबंद को पारवारिक पिकनिक का भोगविलास कर रहा हैं,
एक हिस्सा जो एक एक दाने का मोहताज़ हो चुका हैं,
आज वायरस ने इतिहास को बढ़ाते हुए दुबारा उनका शोषण किया हैं,
अब हालात सही होने का इंतज़ार हैं इस बाद क्या हम एक नई सोच के साथ सबको बराबरी का हक़ और सम्मान दे सकते हैं सोचिये जरूर, मजदूरों के हित के लिए अपने घर में रहे जिससे जल्द हालात बेहतर हो और उन्हें पुनः जीवन बनाने का मौका मिले।
Comments
Post a Comment